संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक अन्तर्गत आरंगपानी गांव के रविवार को म्योरपुर ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्रीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि श्री मानसिंह गोड़ ने कहा कि खेल समाज को एक सूत्र में जोड़ने आपसी एकता व भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है तथा शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता हैप्रदेश व केन्द्र सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ शिक्षा खेल को बढ़ावा दे रही है।

ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कमी नही है इन्हें निखारने जरूरत है उन्होंने युवको से आग्रह किया कि खेल को जीवन का अंग बनाऐ इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचन्द यादव ने कहा युवा पीढ़ी को नशा सेवन से बचना चाहिए तथा खेल में रूचि लेना चाहिए इस मौके परपूर्व प्रधान शिव सागर जायवाल,सुधीर कुमार सहित भारी संख्या खेल प्रेमी उपस्थित रहे/








