सिंगरौली, सोनभद्र। भारत सरकार के निर्देशानुसार शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी सिंगरौली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती का आयोजन किया गया। जिसके तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को यादगार बनाने एवं नई पीढ़ी को नेताजी के जीवन मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से बीते सोमवार को मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं उपस्थित व्यक्तियों द्वारा नेताजी की प्रतिमा पर फूलमाला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए श्री गोस्वामी, परियोजना प्रमुख ने कहा कि ‘हमें आज़ादी से प्राप्त मूल्यों का सम्मान करते हुए राष्ट्र की विद्युत विकास एवं सामाजिक विकास में निरंतर योगदान करते रहना है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नेताजी के प्रेरक विचारों से इस क्षेत्र का समेकित विकास होगा एवं हम सब नेताजी के मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र के प्रगति में अपना समुचित योगदान प्रदान करते रहेंगे।

एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में बीते सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को विशेष बनाते हुए एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर स्थित विद्युत स्मारक पार्क का नामकरण ‘नेताजी सुभाष पार्क’ के रूप में किया गया था।
इस कार्यक्रम में एल के बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख, जितेंद्र पाल सिंह (पी अंड एस विभाग प्रमुख), डीके सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर), नीरज यादव, (सुरक्षा विभाग प्रमुख), सोमित्र घोष, अपर महाप्रबंधक(सी अंड आई), एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।







