HIGHLIGHTS
- ग्राम स्तर की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु ग्राम समाधान दिवस का आयोजन 23 जनवरी को – जिलाधिकारी

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में आ रही समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेत ग्राम स्तर पर ग्राम समाधान दिवस ( सरकार जनता के द्वार) का शुभारंभ जनपद के 81 ग्राम पंचायतों में बीते 29 अगस्त से किया गया था। उक्त के क्रम में आगामी 23 जनवरी को प्रातः 10:00 से 81 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

ग्राम समाधान दिवस में नामित समस्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी उक्त रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवालय पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन अपनी देखरेख में कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायतों में प्राप्त शिकायतों को शिकायत रजिस्टर पर अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे, जो शिकायत ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण हेतु योग्य नहीं है, उसको संबंधित ग्राम प्रधानों एवं संबंधित कर्मचारियों के संयुक्त हस्ताक्षर से विकास खंड, तहसील व जनपद स्तर को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

ग्राम समाधान दिवस पर कुल कितनी शिकायतें प्राप्त हुई कितने शिकायतों का निस्तारण हुआ एवं पूर्व से कितनी शिकायतें थी, जिनका निस्तारण किया गया। इसकी सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।







