दुद्धी, सोनभद्र। राजकीय आईटीआई में शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से साढ़े 3 बजे तक कैम्पस डे का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हीरो मोटर्स नोयडा, अयुर हर्बल, मैन पॉवर सर्विसेज वाराणसी, पीपल ट्री ऑनलाइन मिर्जापुर, नवभारत फेर्टिलाइजर्स वाराणसी, एलआईसी रेनुकूट, डिक्सन पैडकैड, नोएडा की तरफ से उपस्थित अभयर्थियों का कैरियर काउंसिलिंग किया गया।

इस मेले में 7 कंपनी व 552 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया। मेले में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा रोजगार हेतु 94, हीरो मोटर्स एवं डिक्सन पैडकैड, नोएडा में अप्रेंटिस हेतु 8 अभ्यर्थियो का चयन किया गया। जिसमें कंपनियों द्वारा प्रथम दृष्ट्या 174 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य जिस यादव एवं प्लेसमेंट प्रभारी गोपाल दास, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज व हीरो मोटर्स नोएडा के प्रतिनिधि जिला सेवायोजन अधिकारी एवं आईटीआई के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहें।








