HIGHLIGHTS
- ई-कचरा संग्रह करने की लाइंस क्लब की नई पहल

(जिला संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। न जाने इलेक्ट्रानिक उपकरण केवल इसलिए ई- कचरे में तब्दील हो रहे है क्योंकि उनकी मरम्मत की लागत अधिक होती है इसलिए लोग उन्हें कबाड़ में फेंक देते है, नया खरीद लेते है ये कचरा अब धीरे-धीरे मुशिबत बनता जा रहा है। इस समस्या के निदान के लिए लायन्स क्लब इण्टरनेशनल ने कचरे के संग्रह के लिए देश में ई- वेस्ट कलेक्शन ड्राइव डंप आर डोनेट नाम से 19 जनवरी से 13 फरवरी तक महा अभियान चला रहा है। जिसमे ई- कचरा को दान में लेकर उसका निस्तारण किया जायेगा।

इसी क्रम में शुक्रवार को इस महा अभियान का शुभारंभ लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व गवर्नर हरीश अग्रवाल ने बताया कि हमारे रोजमर्रा की जिन्दगी में इलेक्ट्रानिक डिजीटल सेवाओं पर निर्भरता बड़ी है उसी अनुपात में इलेक्ट्रानिक कचरे यानि ई-वेस्ट का अंबार बढ़ता जा रहा है ऐसे इलेक्ट्रानिक वस्तुएं जो उत्पादकता खत्म होने अथवा तकनीकी खराबी की वजह से उपयोग में नही लाई जाती है ई-कचरे का रुप ले लेती है।

ई कचरा पीने के पानी को विशक्त करने के साथ लोगों की सेहत पर बुरा असर डालता है। इसके असर से बच्चों में जन्मजात विकलांगता आ सकती है। कम्प्यूटरों में आमतौर पर तांबा, इस्पात, एल्युमिनियम, पीतल, सीसा, कैडमियम तथा चांदी के अलावा कांच और प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते है। उन्होंने आगे कहा कि मछलियों से लेकर वन्य- जीवों तक इसका बुरा प्रभाव होता है। इससे गर्भपात और कैंसर का खतरा पैदा होता है।

कार्यक्रम के अंत में लायन हरीश अग्रवाल ने कहा कि इलेक्ट्रानिक कचरे को आप सभी लायन्स क्लब बिल्डिंग, राबर्ट्सगंज में जमा कर सकते। इस अवसर पर पूर्व गर्वनर लायन हरीश अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह, अध्यक्ष अजीत जायसवाल, विमल अग्रवाल, दया सिंह ने समस्त देश वासियों से अपील किया है कि ई-वेस्ट को एक जगह जमा करें।






