दुद्धी, सोनभद्र। बीते वृहस्पतिवार को वार्ड नं० 5, दुद्धी से 4 जुआरियों को 1100 रुपये व ताश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। 5 बजे जुआ दुद्धी के सेंट जेवियर स्कूल के पास जब वे ताश से हार जीत की बाजी लगाकर कर जुआ खेल रहे थे, तभी पुलिस ने अभियुक्त सज्जाद हुसैन, वार्ड नं०5, जमील अहमद, वार्ड नं० 7, मो० कलाम, वार्ड नं० 11 और मो० सकील, वार्ड नं० 5 दुद्धी को गिरफ्तार कर लिया।









