सोनभद्र। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 हेतु जनपद के विकासखंड चोपन, कोन, म्योरपुर, एवं बभनी में आगामी 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं विकासखंड राबर्ट्सगंज, घोरावल, कर्मा एवं चतरा में आगामी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।







