HIGHLIGHTS
- ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपी ने बिहार को 73 रनों से हरा खिताब पर किया कब्जा
- प्रीति यादव बनी मैन ऑफ द मैच
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर खेल मैदान पर बुधवार को 19वाँ अन्तर्राज्यीय ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति/जनजाति व समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ एवं विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व विधायक दुद्धी रूबी प्रसाद एवं जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह एवं ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ ने सयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत मून स्टार इंग्लिस स्कूल व सर्वेश्वरी स्कूल एवं बिड़ला स्कूल के बच्चो ने सरस्वती वंदना का गायन कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प भेट कर सम्मानित किया।

वही अतिथियो द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट नारियल तोड़ क्रिकेट का शुभारंभ किया गया तथा म्योरपुर के विभिन्न विद्यालयों कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बता दे कि म्योरपुर में पहली बार ड्यूज क्रिकेट खेलने छोटी छोटी बच्चियां उतरी थी मैच देखने के लिये हजारों की संख्या में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था कमेटी द्वारा सभी अतिथियो का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में राज्यमंत्री संजय गोड़ ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, बेटी खेलाओ को चरितार्थ कर रही महिला क्रिकेट इस आदिवासी क्षेत्र में महिला क्रिकेट होने से इस क्षेत्र की बिटिया का मनोबल बढ़ेगा आने वाले समय मे इस क्षेत्र की बिटिया भी ऐसे खेलो में भाग ले अपने इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।

विशिष्ट अतिथि रूबी प्रसाद ने कहा सूबे में वर्तमान सरकार बेटियों को आगे लाने में कोई कसर नही छोड़ रही है आज हमारी बेटियाँ घर से निकल खेल, राजनीति समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपना पहचान बना परचम लहरा रही है सुषमा सिंह ने कहा एक जमाना था जब बेटियां घर से निकल नहीं पाती थी आज बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर समाज में बराबरी का दर्जा पा रही है हमारा क्षेत्र बहुत पिछड़ी हुई है ऐसे आयोजन से इस क्षेत्र की बहन बेटियों का मनोबल बढ़ेगा ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होना चाहिए ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है उन्होंने कहा कि खेल को टीम भावना के साथ चलना चाहिए।

वही उत्तरप्रदेश व बिहार की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच खेला गया टॉस उत्तरप्रदेश की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला की निर्धारित किया।16 ओवरों में उत्तरप्रदेश की टीम चार विकेट के नुकसान पर 162 रन बना सकी उत्तरप्रदेश की ओर से प्रीति यादव ने 41 बाल पर शानदार अपने टीम के लिये 80 रनों की पारी खेली व नबीला ने 20 गेंद पर 33 रनों की मद्दत से 162 रन बना सकी बिहारी की ओर से डिप्टी ने 3.3 ओवर में 15 खर्च कर के 1 विकेट लिया शिब्बू 34 खर्च के 1 विकेट लिये रनों के पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान 89 ही बना सकी बिहार की ओर से साधना ने 21 रनों की पारी खेली व प्रिया ने 14 रन की पारी खेली उत्तरप्रदेश की ओर से बॉलिंग करने उतरी शिवानी ने 12 रन खर्च कर के दो विकेट लिये मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार संयुक्त रूप से प्रीति यादव शिवानी को दिया गया।

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,मुख्य प्रबंधक सुजीत अग्रहरी,प्रबंधक अफजल अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल,उपाध्यक्ष भाई लाल मिश्रा, सत्यपाल सिंह, विशाल जायसवाल, मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, महामंत्री अजित सिंह चंदेल, मंत्री अजय अग्रहरी,शनि अग्रहरी, शिव अग्रहरी, नितिन अग्रहरी, सचिव राजन गुप्ता अंपायरिंग की भूमिका में इरफान अहमद खान, शमसाद अग्रहरी, कमेंट्री की भूमिका में विवेक शाही, स्कोरर की जिम्मेदारी रितेश जायसवाल ने निभाई।





