
(जिला संवाददाता)
कोन, सोनभद्र। फ्लोराइड व आयरन मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराये जाने के अभियान के अन्तर्गत कचनरवा गांव में बृहस्पतिवार को शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा फ्लोराइड व आयरन रिमूवल किट का वितरण किया गया। साथ ही रिमूवल किट के प्रयोग करने की ग्रामीणों को जानकारी दी गयी।

इस दौरान कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार का वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को सुना कर उनके प्रकरणों के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारिओं को निर्देशित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह व भारी संख्या में ग्रामीणजन सहित अन्य संबधितगण उपस्थित रहें।

उसी दौरान कचनरवा में जिला पंचायत कोटे से 800 मीटर लम्बी निर्माणाधीन नाली का जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल अधूरे नाली मरम्मत के लिए शीघ्र निर्माण पूर्ण करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया।







