चोपन, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस के अथक प्रयास से रविवार को जनपद सिंगरौली मध्यप्रदेश का एक नफर वारण्टी अभि० को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त वारण्टी राकेश कुमार साकेत निवासी गडईडीह थाना चोपन उम्र करीब 31 है। जो एम०जे०सी०आर० 45/22 अं0 धारा 125 (3) दं0प्र0सं0 अनीता देवी बनाम राकेश, मा० न्यायालय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय सिंगरौली, मुख्यालय बैढन म०प्र० में वांछित है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 लक्ष्मण पर्वत-थाना चोपन, उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया थाना चोपन, का० तेजबहादूर थाना चोपन शामिल रहे।








