- एडीएम नमामि गंगे ने वृद्धाआश्रम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सोनभद्र। सलखन वृद्धा आश्रम मे रविवार को एडीएम नमामी गंगे आशुतोष कुमार दुबे पहुंच कर वृद्धजनो का हाल चाल लेते हुए उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए उनको को खिचड़ी खिला कर मकर संक्रांति की बधाई दी।

इस दौरान एडीएम आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि वृद्धजनो को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए बेसहारा वृद्धजनो के लिए प्रशासन संकल्पित है समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा वृद्धा आश्रम में पहुंचकर खानपान आदि की व्यवस्था की निगरानी भी की जाती है। वही एडीएम ने यहाँ मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जिस पर खुशी जाहिर करते हुए प्रबंधक नवीन कुमार तिवारी द्वारा किए जा रहे कार्य की तारीफ की। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी रामाशंकर यादव, एडवोकेट मनोज दुबे, महिमा द्विवेदी, विकास पटेल, प्रतीक चौबे, वृजेश चौहान,अंशु श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






