सोनभद्र। जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के वासियों, श्रमिकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए सेवायोजन कार्यालय सोनभद्र द्वारा आगामी 17 जनवरी को ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र के स्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज में एडवाइजर आयुर हर्बल सर्विसेज में स्टोर इंचार्ज सुपरवाइजर एवं पीपल ट्री ऑनलाइन में एग्जीक्यूटिव ऑपरेटर टेलीकॉलर इत्यादि के विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी।

समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन एवं भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय खुशबू बाग नर्सरी रोड लोढ़ी जिला चिकित्सालय के सामने राबर्ट्सगंज सोनभद्र में लिया जाएगा। यह रोजगार मेला पूर्णता निःशुल्क है, इस हेतु कोई यात्रा देय दे नहीं होगा।








