HIGHLIGHTS
- शिविर में 151 लोगो ने किया रक्तदान
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रॉबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे।
- अमित कुमार अग्रवाल के संयोजकत्व हुआ रक्तदान शिविर, पतंगबाजी प्रतियोगिता एवं कंबल वितरण का कार्यक्रम।

(जिला संवाददाता)
ओबरा, सोनभद्र। प्रयास फाउंडेशन की ओर से शनिवार को मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में ओबरा स्थित रामलीला मैदान के राम मंदिर में स्थित मानस सत्संग भवन में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अमित कुमार अग्रवाल के संयोजकत्त्व में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़, विशिष्ट अतिथि राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी गणेश अग्रवाल सहित 150 लोगों से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने कहां की अमित कुमार अग्रवाल एवं प्रयास फाउंडेशन की यह पहल बहुत ही सराहनीय है जो कि हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन कराती है। इस पुनीत कार्य में सभी व्यक्तियों को आगे रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार अग्रवाल (रिक्की) एवं उनकी टीम द्वारा कंबल वितरण, पतंगबाजी प्रतियोगिता एवं भव्य भंडारे का आयोजन भी कराया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार अग्रवाल, ब्लड कैंप के कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार दुबे, समाजसेवी गणेश कुमार अग्रवाल, सुमित खत्री अश्वनी मिश्रा, प्रभात हेमंत शर्मा, सूर्या सिंह, प्रदीप गुप्ता, विक्की अग्रवाल, राजीव साहनी, राहुल श्रीवास्तव आशीष तिवारी, आलोक भाटिया, कृष्णा बंसल, देव प्रकाश, रमेश सिंह, नमन मित्तल, रमेश यादव, कन्हैया जैसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







