शक्तिनगर, सोनभद्र। बीते कई माह पूर्व बनारस से आई एसटीएफ की टीम द्वारा बड़े पैमाने पर डीजल चोरी के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जिसके बाद बीते दिनों सोनभद्र एसपी के आदेश पर शक्तिनगर थाने पर डीजल चोरी को लेकर लगभग 18 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।

जिसके बाद फरार चल रहे आरोपियों में से कई लोगों पर इनाम भी घोषित किया गया था। जिसमे में शक्तिनगर थाने की पुलिस द्वारा फरार चल रहे लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया था। इसके अलावा अन्य आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर चुके थे।

जिस के क्रम में शुक्रवार को डीजल चोरी के मामले में गैंगेस्टर के वांछित आरोपी अशोक कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय रामदास यादव निवासी दुल्ला पाथर थाना अनपरा व राजकुमार यादव उर्फ राजू यादव पुत्र स्वर्गीय रामदेव यादव निवासी दुल्ला पाथर थाना अनपरा द्वारा गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद न्यायालय द्वारा वारंट बनाकर वांछित दोनों आरोपियों को जिला कारागार गुरमा भेज दिया गया है। पूरे मामले में कई गैंगस्टर एक्ट के आरोपी फरार चल रहे है। जिसको लेकर पुलिस लगातार दबिस दे रही है।







