
(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। योग के माध्यम से अलख जगा रहा है पतंजलि योग पीठ सोनभद्र, युवा भारत जिला के महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती व युवा दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर में युवाओं को प्रेरित करते हुए योग आयुर्वेद और प्राणायाम के बारे में बताते हुए योग शिविर का आयोजन किया। जिसमें योग शिक्षक द्वारा प्राणायाम के साथ साथ विभिन्न प्रकार के योगासानो को कराया गया।

इस दौरान योगी संकटमोचन ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के कदमों पर चलने के लिए कहा और उनके जैसा दृढ़ संकल्प बनने के लिए प्रेरित किया तथा उनके एक दो ऐसे कर्तव्यों को बच्चों को बताया जिससे कि बच्चों के अंदर प्रेरणा जग जाए इसी के साथ शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया।

इस अवसर पर अर्चना यादव, राहुल चंद्रवंशी, निलेश, अमरनाथ चतुर्वेदी, नीलेश शर्मा, प्रधानाचार्य चेतनाथ, सहायक आचार्य वंश राज शर्मा, सुनीता ज्योति, ललिता, दुर्गा, प्रियंका नेहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







