HIGHLIGHTS
- बालश्रम न कराने हेतु लोगो को किया गया जागरुक

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में व जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश पर बृहस्पतिवार को थाना एएचटीयू , श्रम विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम द्वारा राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में होटल, ढाबों, ऑटो पार्ट्स गैराजों, हरि बाग नर्सरी आदि जगहों पर बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करवाकर नियोक्ता के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए निरीक्षण नोट जारी किया गया एव नाबालिग बालको को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रस्तुत किया गया। साथ ही लोगों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया और बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए स्कूली शिक्षा पर बल देते हुए लोगो से अपील की गई। ताकि बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो, और बालश्रम पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

चलाए गए अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वय साधना मिश्रा, थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक राम जी यादव, उपनिरीक्षक हरिदत्त पाण्डे, हेड का० धनंजय यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







