HIGHLIGHTS
- 29 ने कराया रजिस्ट्रेशन व 27 यूनिट हुआ रक्तदान

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती व युवा दिवस के अवसर पर गुरमा स्थित जिला कारागार में उत्सव ट्रस्ट एवं जिला कारागार के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव एवं जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए फीता काटकर किया गया।

वही रक्तदान शिविर में जेल अधीक्षक एवं जेलर ने सर्वप्रथम रक्तदान किया इसके बाद वहां उपस्थित अधिकारियों एवं महिला- पुरुष कर्मचारियों सहित महिला जेल वार्डन उर्मिला यादव ने रक्तदान किया।
इस शिविर में कुल 29 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 27 यूनिट रक्तदान हुआ।

इस दौरान जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहल समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी करने की थी और साथ ही रक्तदान से संबंधित मिथ्या को दूर करने की कोशिश थी। खासकर सोनभद्र जैसे आकांक्षी जिले में जो एनीमिया से ज्यादा ग्रसित है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्सव ट्रस्ट के आशीष पाठक, अरविंद कुमार सिंह, डॉ अभय कुमार शर्मा, संकटमोचन, गौरव, शिवांश, वतन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







