दुद्धी, सोनभद्र। 36वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैत्रीपूर्ण महिला क्रिकेट मैच का बुधवार को भव्य उद्घाटन हुआ। मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे विकास माहेश्वरी ( ग्रासिम इंडस्ट्रीज) के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। इस मैच के प्रायोजक वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र जायसवाल है। मैत्रीपूर्ण महिला मैच यूपी व एमपी के बीच 20- 20 ओवरो का खेला गया, जिसमें टॉस जीतने के बाद सर्वप्रथम एमपी की टीम बल्लेबाजी करने उतरी।

इस दौरान मंचासिन विशिष्ट अतिथि बिभुधर पांडेय, प्रमोद मोहंती, संदीप जायसवाल व राखी जायसवाल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील जायसवाल ने किया। महिला मैच के सफल आयोजन की भूमिका में आयोजक समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव ज़बी खान रहें।








