संतोष दयाल
दुद्धी, सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे कोरोना काल की वज़ह से करीब दो वर्ष पूर्व तक छात्रसंघ चुनाव नही कराया गया था लेकिन कालेज प्रशासन द्वारा 5 जनवरी को छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी की गई जिसमें 9 जनवरी को नामांकन पत्र विभिन्न 7 पदो के लिए 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किया।

लेकिन कालेज प्रशासन के द्वारा 10 जनवरी को कालेज प्रशासन के द्वारा नोटिस बोर्ड पर छात्रसंघ चुनाव को अचानक स्थगित करने का नोटिस चस्पा कर दिया गया। जिसको लेकर बुधवार को छात्रों का प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार बृजेश वर्मा को उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप चुनाव कराने की मांग की।

ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि सोनभद्र जिला अतिपिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहाँ पर छात्रसंघ चुनाव को अचानक स्थगित कर कहीं न कहीं छात्रों के अधिकार को कुचला जा रहा है। छात्रसंघ के चुनाव न होने से छात्रों के प्रतिनिधित्व न करने से यहाँ स्थानीय कालेज के कर्मचारी व अन्य लोगों के द्वारा कालेज को मनमानी तरीके से संचालित किया जाता है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से छात्र नेता अजय यादव, समरजीत सिंह, अरविंद कुमार अनुपम यादव, सूर्यांश द्विवेदी, अमन कुमार, आयुष कुमार नफीस राजा इरफान अंसारी, रिशु कुमार, विकास प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







