दुद्धी, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र व क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस, थाना विंढमगंज पुलिस, एस0ओ0जी0 सर्विलांस मय टीम सोमवार को ग्राम बीडर थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र से 03 अभियुक्त एवं अभियुक्ता के कब्जे से थाना दुद्धी पर पंजीकृत (1) मु0अ0स0 04/23 धारा 457,380 भादवि (2) मु0अ0स0 04/23 धारा 457, 380 भादवि थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र (3) मु0अ0स0 102/22 धारा 379 भादवि थाना बोपन जनपद सोनभद्र व (4) मु0अ0स0 133/22 धारा 457/380 भादवि थाना दुद्धी व मु0अ0स0 05/23 धारा 411, 414 भादवि थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र व अन्य स्थानों से चोरी की गई मोटर साइकिल, चोरी का लैपटाप, प्रिंटर लेमिनेशन मशीन, इंवर्टर, बैट्री, स्टेप्लाइजर, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद किया गया।

बरामदगी के आधार पर थाना दुद्धी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अन्तर्प्रान्तीय चोर है, जिनका मुख्य पेशा चोरी है। ये सभी एक साथ चोरी की योजना बनाकर दिन में चोरी करने वाले स्थान का रैकी करने के बाद रात में नकाब लगाकर घर में चोरी मोटर साइकिल चोरी करते हैं। चोरी का मास्टर माइंड मुख्य अभियुक्त जादूगर के नाम से प्रसिद्ध हैं। जादूगर पूर्व में जनपद सोनभद्र एवं सोनभद्र की सीमा से सटे प्रदेश छत्तीसगढ़ व झारखण्ड से जेल जा चुका है। मुख्य अभियुक्त की पत्नी इसके अपराधो में सहयोग करती है।

पुलिस द्वारा कुल 05 घटनाओं का अनावरण किया गया, इनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी व नकबजनी घटनाओं पर अंकुश लगेगी। गिरफ्तार अभियुक्त गण क्रमशः
जादूगर उर्फ बमबम उर्फ सुन्द्रेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 नन्दलाल निवासी बीडर, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र, प्रीती पत्नी सुन्द्रेश कुमार गुप्ता उर्फ बनबम उर्फ जादूगर निवासी बीडर थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र संजय कुमार गुप्ता निवासी बैलिया थाना घुरकी जनपद गढ़वा (झारखण्ड) व दीपू पुत्र संजय कुमार गुप्ता निवासी बैलिया थाना घुरकी जनपद गढ़वा (झारखण्ड) हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 श्रीकान्त राय थाना दुद्धी, प्र0नि0 मनोज कुमार ठाकुर थाना विण्ढमगंज, नि०अ० शेषनाथ पाल थाना दुद्धी, निरीक्षक सादिक सिद्दीकी (प्रभारी सर्विलान्स), निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी एसओजी) मय हमराह सर्विलान्स व. एस. ओ.जी टीम सोनभद्र, उ0नि0 गोपाल जी, हे0का0 संतोष यादव, हे0का0 अजीत राय थाना विण्ढमगंज, उ0नि0 इनामुल हक खाँ, उ0नि0 संजय सिंह, उ0नि0 तेजबहादुर राय, उ0नि0 दिग्विजय सिंह, हे0का0 संजय यादव, हे0का0 श्रीनाथ शर्मा, का0 विवेक सिंह, का0 मनीष कुमार यादव, म0का0 संयोगिता गोंड थाना दुद्धी शामिल रहे।






