एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर सी एस आर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सिंगरौली, सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के सीएसआर, संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज के सामंजस्य से समाज कल्याण के अंतर्गत आसपास के ग्रामीणों के लिए लगाई गई तीन दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा नेत्र शिविर का समापान मंगलवार को हुआ। बताते चलें कि इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर में 8 जनवरी को 493 ग्रामीण आम जनों को पंजीकरण किया गया। तदुपरान्त जांच के बाद विशेषज्ञ डाक्टर की टीम डॉ ए.के. मिश्रा, नेत्र विशेषज्ञ, संजीवनी अस्पताल , डॉ.आर.सी.दुआ एवं डॉ.नितिन दुआ, साइट और लाइफ समिति , मिर्जापुर द्वारा 251 मरीजों के नेत्र का सफल ऑपरेशन किया गया।

Advertisement (विज्ञापन)

इस नेत्र चिकित्सा शिविर में सबसे ज्यादा मोतियाबिन्द एवं काला मोतिया, नाख़ुना आदि का ऑपरेशन किया गया। इस शिविर में भर्ती किए गये मरीजों को निःशुल्क दवाई, निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन, निःशुल्क आवासीय सुविधा, ऑपरेशन के बाद दवा एवं चश्मा भी निःशुल्क प्रदान किया गया। वनिता समाज द्वारा नेत्र चिकित्सा के मरीजों को कंबल एवं बर्तन भी वितरित किए गया।

इस नि:शुल्क चिकित्सा नेत्र शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 9 जनवरी, 2023 को संजीवनी अस्पताल में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इन नेत्र शिविर को उद्देश्य ग्रामीण लोगों को आंखों की देखभाल, पूर्ण नेत्र चिकित्सा आदि के प्रति जागरूक करना था।

Advertisement (विज्ञापन)

इस अवसर पर बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज की टीम को न केवल आस-पास के समुदायों बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों के जरूरतमंद ग्रामीण जनों हेतु नि:शुल्क चिकित्सा नेत्र जांच शिविर आयोजन के लिए बधाई दी।

Advertisement (विज्ञापन)

उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 1.2 करोड़ लोग नेत्र रोग से पीड़ित हैं, जिसमे सिर्फ मोतियाबिंद के कारण 80 लाख लोग अंधेपन के शिकार हैं। यह नि:शुल्क नेत्र शिविर के तहत जो ग्रामीण जरूरतमंद लोग महंगी नेत्र सर्जरी, विशेष रूप से मोतियाबिंद और अन्य प्रमुख आंखों के ऑपरेशन कराने में असमर्थ है उनकी मदद की गई है।
इस अवसर पर डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (मेडिकल सेवाएँ), डॉ बी.सी. चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), एनटीपीसी विंध्याचल, अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, प्रबोध, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), बिभास घटक, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट, टीएस एवं एफ़जीडी), शुभ्रा घटक, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज, अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख, डॉ ए.के. मिश्रा (नेत्र विशेषज्ञ, संजीवनी अस्पताल ), गोपाल दत्त, कमांडेंट (सीआईएसएफ़), डॉ.आर.सी.दुआ एवं डॉ.नितिन दुआ (साइट और लाइफ समिति , मिर्जापुर), संजीवनी चिकित्सालय के अन्य डॉक्टर एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस शिविर के आयोजन में सीआईएसएफ़ एवं टाउनशिप सुरक्षा विभाग द्वारा मरीजों के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए गए। इस शिविर के आयोजन में मानव संसाधन विभाग, विद्युत, आईटी विभाग, संत जोसफ स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों,वॉलंटियर द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर कैंप को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान दिया गया।

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें