सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय समन्वय समिति के प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री (प्रयागराज मुख्यालय) अशोक कुमार त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) डॉ महेन्द्र देव को पत्र लिखकर के भयंकर शीतलहर के कारण 16 जनवरी, 2023 तक सभी माध्यमिक विद्यालयों को बन्द किए जाने एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं को माह फरवरी, 2023 में आयोजित कराए जाने की मांग की है।

कार्यकारी महामंत्री का कहना है कि जब से नया वर्ष प्रारंभ हुआ तब से पूरे प्रदेश में भयंकर शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है। कुछ जनपदों के जिलाधिकारी स्वत: संज्ञान लेकर विद्यालयों को बंद करने हेतु आदेश निर्गत कर रहे हैं किन्तु अधिकांश जनपदों में बच्चों को ठिठुरते हुए विद्यालय जाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में देश के नौनिहालों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। एक दो घटनाएं ऐसी हो भी चुकी हैं। इसके अलावा त्रिपाठी जी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव के उस आदेश की ओर भी शिक्षा निदेशक महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है जिसमें 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की परीक्षाएं दिनांक 16 जनवरी, 2023 से आयोजित कराए जाने के निर्देश हैं।

जबकि विभाग द्वारा निर्गत तिथिवार एकेडमी कैलेंडर के बिन्दु- 11 के अनुसार कक्षा 10 एवं 12 की प्री- बोर्ड की लिखित परीक्षाओं का आयोजन 01 से 15 फरवरी, 2023 तक किए जाने के निर्देश हैं। साथ ही कई विद्यालयों में पाठ्यक्रम अभी भी अपूर्ण है। परिणामस्वरूप प्री बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय से पूर्व कराए जाने की स्थिति में छात्र-छात्राओं के हित प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो सकते हैं। इन दोनों स्थितियों को देखते हुए सभी माध्यमिक विद्यालयों को 16 जनवरी, 2023 तक पूर्णतः बंद करने एवं प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाओं का आयोजन विभाग द्वारा पूर्व घोषित तिथिवार एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार माह फरवरी, 2023 में आयोजित कराए जाने की मांग की गई है।







