HIGHLIGHTS
- सड़क सुरक्षा विषय पर सेमिनार एवं प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सड़क सुरक्षा विषय पर सेमिनार एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) प्रमोद कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने संबंधी आवश्यक बातें बताई और सभी छात्र -छात्राओं को यातायात नियमो का पालन करने का निर्देश दिया।

वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार सैनी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेत चिन्हों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, मद्यपान/नशीली वस्तुओं का सेवन करके वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने एवम सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की बात कही गई।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा पांडेय एवं डॉ. महीप कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक करने में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र- छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका एवम उनके दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर एन.एस. एस., रोवर्स/ रेंजर्स, एनसीसी कैडेट्स के साथ -साथ नीलिमा, रुक्मिणी, विकांक, रोहित, देवेंद्र, साधना, संजना, सानिया, पूजा, अंजलि, आशीष, स्नेहा मोदनवाल, शालिनी, अंकिता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।







