HIGHLIGHTS
- युवा भारत पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन ने कराया योग शिविर का आयोजन

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। रविवार को युवा भारत पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन जमुआव कैथी गांव में वरुण द्वारा संचालित कोचिंग सेंटर में किया गया। जिसमें योग शिक्षक योगी संकट मोचन द्वारा सैकड़ों बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान बच्चों के माता-पिता सहित अन्य परिजन भी उपस्थित हुए।

शिविर में योग शिक्षक ने कमर के दर्द के लिए ,घुटने के दर्द,गठिया, लकवा जैसी बीमारी के लिए और कैसे हम स्वच्छता अपने घरों में बरते कैसे हम शुद्ध रहे शुद्ध वातावरण में अपने घर परिवार के सदस्यों को रखें और खाद्य पदार्थों में कैसे चीजों को हमें कब खाना चाहिए आदि के बारे जानकारी दी गई।

योग शिक्षक ने कहा कि योग से सोचने समझने की क्षमता, बुद्धि और शारीरिक तथा मानसिक दोनों विकास होता है इसलिए आप लोग को अपने दिनचर्या में योग को शामिल करें। इस प्रकार आज के इस शिविर में सूक्ष्म व्यायाम, चकरी आसन, हास्य आसन, तुला आसन, नौकासन सहित अन्य योगासनों को कराया गया। इस दौरान शिक्षक वरूण, ग्राम प्रधान कामेश्वर सहित भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहें।







