HIGHLIGHTS
- भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है- संजीव कुमार गोंड

(जिला संवाददाता)
गुरमा, सोनभद्र। समाज कल्याण व अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाती राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने रविवार को कनछ ग्राम पंचायत भवन मे शिविर लगाकर भीषण ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए ,असहाय, निर्धन, व विकलांगो तथा जरूरत मंदो में कंबल वितरण किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाया जा रहा है जिससे गरीबो असहायो की समस्या दुर हो सके।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए निर्धन,असहाय वृद्धजन,विकलांगों में कंबल वितरण कराया जा रहा है।तकरीबन 400 कंबल कनछ ग्राम पंचायत मे वितरण किया गया है और आगे भी जरूरत मंदो को चिन्हित कर के सभी ग्राम पंचायतो मे कंबल का वितरण कराया जाएगा। मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आदिवासियो गरीबो के उत्थान के लिए घर घर मे बिजली हर घर नल योजना आवास, शौचालय जैसी विभिन्न योजनाओं को चला रही है। गरीबो जरूरत मंदो के लिए तमाम कार्य कर रही है जल्द ही पटवध- बसुआरी मार्ग का निर्माण होगा जिसकी एनओसी वन विभाग से मिल गयी। शेष सैचुरी रेंज होने के नाते बीस किलोमीटर की एनओसी बाकी है जिसे दिलाने का प्रयास हो रहा है एनओसी मिलते ही यह मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा यह मार्ग निर्माण हो जाने से लोग बिहार राज्य तक की यात्रा कर सकेंगे।


इस अवसर पर चोपन ब्लाक प्रमुख लीला देवी, एसडीएम ओबरा राजेश सिंह, तहसीलदार ओबरा शुनील कुमार, ग्राम प्रधान कनछ कनई गोंड, संजीव त्रिपाठी, दीपक दुबे, सरद कुमार गोंड, गुड्डु गोंड गजान्द गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपना दल एस के वरिष्ठ नेता श्यामाचरण गिरी ने किया।







