HIGHLIGHTS
- मैत्रीपूर्ण मैच में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने हेलमेट देकर किया सम्मानित
- दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य करें प्रयोग – जिलाधिकारी

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए एक मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन बीते रविवार को तियरा स्टेडियम में किया गया। मैत्रीपूर्ण मैच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह सपत्नीक हेलमेट देकर सम्मानित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें व कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए, शराब पीकर व तेज गति से वाहन को ना चलाएं, वाहनों से प्रेशर हार्न का प्रयोग ना करें, वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर ही करें, नीद थकान व नशे की हालत में वाहन को ना चलाए।

मैत्रीपूर्ण मौज मैच प्रतियोगिता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉo यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सदर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।







