अनपरा, सोनभद। श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा सोनभद्र व सिंगरौली जिले के प्रभारी शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में क्षत्रिय समाज का एक दल शुक्रवार को सिंगरौली स्थित एनसीएल मुख्यालय में सीएमडी भोला सिंह से नव वर्ष के उपलक्ष्य में औपचारिक मुलाक़ात कर क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा किया।

बैठक में सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी संजय प्रताप सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोलडोमरी बालकेश्वर सिंह उर्फ बांके सिंह, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह, एरिया महामंत्री बीएमएस मनोज सिंह, एरिया महामंत्री सिंगरौली बीएमएस पी के सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार आदि ने सीएमडी भोला सिंह से मुलाक़ात कर उन्हें नव वर्ष की बधाई दिया तथा सोनभद्र व सिंगरौली में व्याप्त सड़क प्रदूषण पर सीएमडी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस दिशा में ठोस पहल की मांग की।

सीएमडी ने लोगों को आश्वासन दिया कि एनसीएल पर्यावरण प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
सिंगरौली व सोनभद्र जिले के जिन खदानों में सड़क मार्ग से कोयला परिवहन हो रहा है, वह पूरी तरह से खदान के अंदर से सड़क बनाकर किया जायेगा। जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है। 2025 तक सड़क मार्ग से कोयला परिवहन पूरी तरह से बंद हो जायेगा।

श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा सोनभद्र व सिंगरौली जिले के प्रभारी व प्रदेश महामंत्री ने एनसीएल के सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह के नेतृत्व में देश के कोने कोने को रोशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। एनसीएल के अधिकारी विषम परिस्थिति में भी कार्य कर देश में कोयले की किल्लत नहीं होने दे रहे है। इस अवसर पर सिंगरौली के पार्षद शेखर सिंह, समाजसेवी नंदू बाबू,अजीत सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।






