म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के करचाटोला नौडीहा में शनिवार को वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ/ उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में लिलासी ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल ने फीता काटकर किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए, तथा खेलने के साथ-साथ पढ़ाई भी जरुरी जरूरी है। वही उद्घाटन मैच मधुबन व इंटर कालेज लिलासी के बीच खेला गया। जिसमे इंटर कालेज ने 25- 21से विजय प्राप्त किया। शनिवार के दोपहर तक लगभग 22 ग्रामीण टीमें प्रतिभाग कर चुकी थी और रविवार को शहरी टीमें प्रतिभाग करेगी। इस मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।







