सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र चुनाव सत्र 2022-23 में शनिवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हीरालाल पटेल एडवोकेट ने बताया कि महामंत्री पद हेतु विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर, अनिल कुमार सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे के लिए मनोज कुमार जायसवाल एडवोकेट एवं लवकुश कुमार केसरी एडवोकेट ने नामांकन पत्र लिया है।

उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र में नामांकन पत्रों की बिक्री 9 जनवरी व 10 जनवरी को भी किया जाएगा तथा 10 जनवरी से 11 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा किया जा सकेगा।







