सोनभद्र। शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरीपांन पंचायत भवन मे खण्ड विकास अधिकारी नीरज तिवारी के अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत के लोगो द्वारा आवास शौचालय बावली वृद्धा पेंशन जैसी समस्याओ को लिखित रूप से खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा गया।

वही समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि यहां पर दर्जन भर शौचालय अधूरे तथा खराब स्थिति में है जिसका संज्ञान प्रधान द्वारा नही लिया जा रहा है। जल जीवन मिशन में 13 लोगो की नियुक्ति में भी चहेतों का चयन करने का आरोप लगाया गया।

खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि गांव की जो भी समस्या सामने आई है उसका नियमानुसार समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा की युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार की तरफ से पशु पालन ,मछली पालन,किसानों के लिए भी कई योजनाएं संचालित हो रही है। जिसका लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार उपाध्याय, पंचातय सहायक अभिषेक कुमार ग्राम प्रधान रामचंद्र पंकज कुमार शिवदास, बलराम श्याम सुन्दर, अनिल, बृजलाल ग्रामीण उपस्थित रहे।






