HIGHLIGHTS
- जनपद के सभी थानों द्वारा अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत की जायेगी सघन चेकिंग
- अवैध रुप से संचालित कबाड़ की दुकानों व अवैध अतिक्रमण करने पर कबाड़ियों के विरुद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिले में पुलिस को बीते कई दिनों से कबाड़ व्यापारियों द्वारा अवैध रुप से कबाड़ की दुकान का संचालन करने तथा मार्गों पर अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को अवैध कबाड़ की दुकानों के विरुद्ध अभियान चलाकर चेकिंग कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

उक्त अभियान के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद में संचालित अवैध कबाड़ की दुकानों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा तथा अवैध रुप से संचालित कबाड़ियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।








