सोनभद्र। लोढ़ी टोल प्लाजा के पास बस कंडक्टर से 80 हजार रुपये की लूट के आरोप में पुलिस ने बुधवार की रात्रि 8 बजे बरैला महादेव मंदिर जैत के पास फरार 25 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त घटना का प्रमुख आरोपित है। इस मामले में अब सभी 13 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं।

सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बृहस्पतिवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि “कोतवाली पुलिस जैत स्थित बरैला महादेव मंदिर के पास से से 80 हजार रुपये की लूट का फरार अभियुक्त ललई पुत्र रामसेवक नि0 गुरमुरा हाल पता घसिया बस्ती को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।







