कोन, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित मां अमिला धाम दर्शन के लिए आटो से जा रहे एक श्रद्धालु की आटो पलटने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम कोन थाना क्षेत्र के रोरवा गांव से छः लोग आटो पर सवार होकर मां अमिला धाम दर्शन के लिए जा रहे थे, जैसे ही मां अमिला धाम चढ़ाई को चढ़ना शुरू ही किये थे कि अचानक आटो का संतुलन बिगड़ गया और आटो पलट गई।

आटो में सवार रोरवा निवासी 50 वर्षीय भोला राम पुत्र गुट्टूर को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आटो सवार अन्य पांच लोग घायल हो गए। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीं बीच बचाव में आस पास मौजूद लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को इलाज के लिए भेजवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई।







