सोनभद्र। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) चन्द्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022-23 के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार के लिए जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी (श्रेणी-1 स्तर) तथा नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी (श्रेणी-2 स्तर) की तैनाती करने के लिए निर्देशित किया गया है, राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गयी है।

उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए सभी प्रचार-प्रसार नोडल अधिकारी की देख-रेख में किए जाएगें और कार्यवाही भी सम्पन्न करायेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता से सम्बन्धित समाचारों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। स्कूल, कालेज, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं माॅल आदि में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए नुक्कड़-नाटक आदि की व्यवस्था रहेगी। महिला मतदाताओं की जागरूकता एवं सहभागिता के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा निबन्ध, स्लोगन, पेंटिंग व विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं मानव श्रृंखला आदि की व्यवस्था, मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न शासकीय/अशासकीय विभागों तथा निजी संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

समाज के समस्त वर्गों तथा अधिवक्तागण, व्यापारी, चिकित्सक, शिक्षक, सिविल डिफेंस के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन, गैर सरकारी संगठन, सिविल सोसाइटी आर्गनाइजेशन को भी इस कार्य के लिए अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर मतदान कराने के लिए प्रेरित किया जाये। सभी कार्यक्रम कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए समस्त कार्य जनपद में उपलब्ध संसाधनों से कराना सुनिश्चित किया जाये।






