सुकृत, सोनभद्र। करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय पर मंगलवार को सेन्सरयुक्त हेलमेट (No Drink Drive) का अविष्कार करने वाले मधुपुर, सोनभद्र के होनहार 11वीं के छात्र इन्द्रेश कुमार पुत्र राम अवतार को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा व डॉ लोकपति सिंह पटेल वरिष्ठ समाजसेवी सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से मिठाई खिलाते हुए माला पहनाकर तथा प्रशस्ति- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट द्वारा इस होनहार छात्र को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य बालक के मनोबल को बढ़ाना था। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने देशवासियों, प्रदेश वासियों व जनपद वासियों से अपील किया है कि इस होनहार छात्र के मनोबल को बढ़ाने के लिए जो बन सके सहयोग प्रदान करें
ताकि वह अपने इस अविष्कार को और आगे बढ़ा सके तथा हम सब के लिए एक अच्छा सेन्सर युक्त हेलमेट पहनने का मौका मिले।

आपको बताते चलें कि इस छात्र ने एक अद्भुत अविष्कार किया है, जो व्यक्ति नशे में होकर दो पहिया वाहन चलाने की कोशिश करेगा तो बाइक स्टार्ट नही होगी। बिना हेलमेट पहने भी बाइक स्टार्ट नहीं होगी। जिससे यह फायदा होगा कि प्रतिदिन होने वाले दुर्घटनाओं से निजात मिल सकेगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डॉ दिनेश कुमार प्रजापति तथा महिला मंच की जिला सचिव सोनभद्र राधिका यादव, शिव नरायन सिंह चौहान, राजेन्द्र भारती, मुनीर अहमद, रमजान, अमजद अली तथा बच्चे मौजूद रहे।




