संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। ब्लॉक के पश्चिम 11 किमी० दूर ग्राम -पड़री( बराईडाड़) में शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ द्वारा फीता काट कर व पूजा पाठ करके किया गया उन्होंने कहा कि बैंक खुलने से इस गाँव व आस – पास के लोगों को लेन देन समेत विभिन्न बैंकिंग सम्बंधित सुविधाऐं गाँव में ही मिल सकेगीं तथा कृषकों को फसल बीमा योजनाओं की

जानकारी व सुविधाऐं प्राप्त हो सकेगीं प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पड़री प्रधान करोड़पतिया देवी, शाखा प्रबंधक राजेश कुमार, कैशियर राम नरेश, सुभाष चंद्र यादव, क्षेत्र सदस्य दीनबंधु यादव, अशोक यादव, लाल बाबू, जमुना, दिनेश कुमार, राम सुशील, विष्णु दयाल, वीरेंद्र, सारनाथ शिवजतन, बृजेश राजा, राम अवध, विकास इत्यादि उपस्थित रहें/






