HIGHLIGHTS
- जनपद के विभिन्न आकर्षणों-पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण तथा संवर्धन किये जाने पर दिया जाये बल – जिलाधिकारी

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सोनभद्र की बैठक सम्पन्न हुईं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विभिन्न आकर्षणों-पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण तथा संवर्धन किये जाने पर विशेष बल दिया जाये। जनपद के विभिन्न पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों को प्रमुख स्थलों से जुड़े व्यक्तियों कलाकारों एवं स्थानीय समुदाय के आर्थिक विकास प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार साधनों का सृजन किया जाये।

पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास हेतु नये क्षेत्रों की पहचान कर और उन स्थलों पर पर्यटन सम्भावनाओं से परिपूर्ण स्थलों के पर्यटन विकास तथा मूर्त-अमूर्त कलाओं के विकास हेतु कार्ययोजना तैयार कर, भारत व राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाये। भारत सरकार व राज्य सरकार की पर्यटन एवं सांस्कृति के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने पर बल दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नयी पर्यटन नीति के अन्तर्गत पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्यमियों, होटल, रिसार्ट, हेरीटेज होटल, कन्वेंश सेन्टर, एडवेंचर टूरिज्म प्रोजेक्ट, ध्वनि, प्रकाश सो व थीम पार्क आदि विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमियों को टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश के लिए नीति घोषित की गयी है। जिसके अन्तर्गत सब्सिडी का भी प्राविधान किया गया है। इसके लिए उद्यमी निवेश पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक भव्य महोत्सव का आयोजन करने के लिए रूप रेखा तैयार की जाये, जिसमें जनपद की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन स्थल, पुरातात्विक व पौराणिक स्थलों के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये और महोत्सव का भव्य रूप में आयोजन किया जाये।

जिससे आम जनमानस को इसके सम्बन्ध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरा गॉव मेरा धरोहर, युवा पर्यटन, पर्यटन, इकोटूरिज्म, एग्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने से सम्बन्धित आदि योजनाओं का विकास किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पर्यटन हेतु शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर उन्हे पयर्टन स्थल का भ्रमण भी कराया जाये। पर्यटन संभावनाओं को देखते हुए नये कार्ययोजना भी तैयार कर उपलब्ध करायी जाये। इस दौरान उन्होंने पर्यटन अधिकारी से कहा कि पर्यटन स्थल पर आने वाले व्यक्तियों के नाम, पता अंकित करने हेतु रजिस्टर रखा जाये, जिससे कि जनपद में आने वाले पर्यटकों की संख्या का आकलन भी किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जनपद के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार हेतु वेबसाइट तैयार की जाये और सोनभद्र टूरिज्म के नाम ट्वीटर भी बनाकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाये, जिससे कि लोगों को जनपद के टूरिज्म स्थलों के सम्बन्ध में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विकास के सम्बन्ध में जिले के मा0 जनप्रतिनिधिगण से भी प्रस्ताव ले लिया जाये, पूर्व में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से निर्गत आदेशों अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, डिप्टी कलेक्टर निखिल यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ब्रजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, पर्यटन सलाहकार समिति के सदस्य विजय शंकर चतुर्वेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।




