HIGHLIGHTS
- श्री राम डिग्री कालेज की बी० ए० तृतीय वर्ष की है छात्रा-
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत-रासपहरी स्थित श्री राम डिग्री कालेज की बी० ए० तृतीय वर्ष की छात्रा पूर्णिमा यादव पुत्री राम नरेश ग्राम- डढि़हरा की छात्रा ने 77 प्रतिशत प्राप्त कर पाँच जनपदों वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, चन्दौली, सोनभद्र की सभी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में 8वाँ रैंक लाकर महाविद्यालय व गाँव का नाम रोशन किया है 31 दिसम्बर को विश्वविद्यालय काशी विद्यापीठ परिसर में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाऐगा जिससे परिजनों व माता पिता गुरुजनों में हर्ष व्याप्त है लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है /







