संतोष दयाल
म्योरपुर। म्योरपुर स्थानीय कस्बा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के 14वें अनुवर्तन” अटल काव्य निशा ” के रूप में बि० वि० मं० में आयोजित किया गया सर्वप्रथम मुख्यअतिथि ओबरा विधायक राज्य मंत्री संजीव गोंड़ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़ व आयोजक समिति द्वारा आमंत्रित कवियों को अंगवस्त्रम् माल्यार्पण स्मृति चिन्ह् से सम्मानित किया गया काव्य निशा की शुरुआत विभा शुक्ला वाराणसी ने सरस्वती वन्दना हे माँ सरस्वती आ विणा मधुर बजा दे से की।

क्षेत्रीय युवा कवि यथार्थ विष्णु ने सोनभद्र के परिचय में एल्यूमीनियम कोयला बिजली गिट्टी से हम आते है व एक बार प्रधान बना दो न बाबूजी नौकरी कही मिलती नहीं व सुन्दर मुक्तकों के प्रस्तुति देकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया ,उज्जैन से सतीश सागर व्यंग्य भरी वक्तव्य कविताओं से सबको जोड़ने का प्रयास किया,रायपुर से देवेंद्र परिहार राष्ट्र को समर्पित मानचित्र आपने आकार दिया कविता व तिरंगे पर शानदार प्रस्तुति दी, क्षेत्रीय लोककवि लिलासी से डा० लखन राम जंगली ने सोनभद्र के मूल समस्या प्रदूषण पर प्रकाश डाला व तुलसी क विरवा कविता पढ़ी, इन्दौर से आऐ प्रो० राजीव शर्मा हास्य व्यंग्य कवि ने कहाँ जो लोग इश्क अपने लक्ष्य से सुबहो शाम कहते हैं चांँद व तारे भी झुककर उसे सलाम करते हैं।

देशप्रेम व हास्य व्यंग्य कविताओं से सबको हँसाया विभा शुक्ला ने श्रृंगार कविताएँ परोसकर मेहफिल में तालियाँ बटोरीं,इटावा से कुमार मनोज ने हास्य व्यंग्य सैर कभी मेहफिल कभी तन्हाई का डर काटता है डरे इन्सान को परछाई का डर काटता है तुम्हारे शहर में माँ की नहीं सुनते हैं बेटे हमारे गाँव में भौजाई का डर काटता है व शहीद का दर्द भरी गीत गाया हसन सोनभद्री ने शायर व अपने नज्म की संवेदना से सबकी आँखों को नम कर दिया मेरठ से आऐ सत्यपाल सत्यम ने ओजपूर्ण कविता देश की जवांनियो में ओज भरता रहे युद्ध वीर तैयार रहो तुम डा० सुरेश अवस्थी अन्तर्राष्ट्रीय कवि ने दीवाली में अली बसे रमजान में राम सबसे प्यारा मेरा हिन्दूस्तान देशभक्ति गीतों से सबको रिझाया मनमोहन मिश्र ने माँ भारती को चाहिए बेटा अटल जैसा गीत व फायदा क्या शहर बसाने से रोक सकती नहीं हवा हमको एक दीया प्यार का जलाने से गजल व श्रृगांर गीत सैरों से सबको झूमने को मजबूर कर दिया कवि सम्मेलन अन्त में सोनभद्र के कवि ऋषि अजय शेखर जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्बोधन व कुछ पंक्तियाँ प्रस्तुति कर समाप्ति की घोषणा किया कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध कवि कमलेश राजहंस ने किया
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़, प्रेमचंद यादव, सोना बच्चा अग्रहरी, प्रधानाचार्य दयाशंकर, लालता प्रसाद, व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण हरि सिंह, दीपक सिंह,सुजीत सिंह व सुभाष चंद्र , अशोक यादव, कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण यादव समेत ढेरों विद्धतजन व सैकड़ों श्रोताओं ने कविताओं का रसास्वादन किया।





