सोनभद्र। पुसौली स्थित इटरनल ग्रेस चर्च यीशु दरबार ग्रेस कॉलोनी से यीशु जन्मोत्सव सद्भावना रैली का आयोजन कोविड 19 का अनुपालन करते हुए किया गया।
इस वर्ष के आयोजन में जनपद से सैकड़ो की संख्या में यीशु भक्तगणों ने हिस्सा लिया और प्रभु यीशु से प्रार्थना की
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भजन, कीर्तन, तथा प्रवचन और प्रार्थना का भी आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारम्भ यीशु दरबार के रेव्ह० पास्टर राजकुमार जोशुआ के प्रार्थना के द्वारा हुआ

विगत वर्षो के भाति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। रेव्ह० राजकुमार ने बताया कि यीशु मसीह हम सबको पापों से बचाने के लिए आज से 2022 साल पहले इस संसार में जन्म लिया और आज भी वो हमारे मध्य रहता है और हम सबको हर बुराई और यातनाओं से बचाता है और बहुतयात की आशीष देता है
इस कार्यक्रम का आयोजन इटरनल ग्रेस चर्च के राजेश, अमन जोशुआ , गुलशन ने रेव्ह० राजकुमार जोशुआ के अगुवाई में किया
इस शुभ अवसर पर पास्टर सुनील पवार , पास्टर नरेन्द्र, पास्टर अशोक ,पास्टर आनंद मंडल, राजेश , अमन जोशुआ ,बहन मीना जोशुआ,राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।

रेव्ह० पास्टर राजकुमार जोशुआ ने कहा कि विगत वर्षो के जैसे इस वर्ष भी इटरनल ग्रेस चर्च में यीशु जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 25 दिसम्बर,2022 सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन कोविड 19 के अनुपालन करते हुए होगा जिसमे जनपद से सैकड़ो यीशु भक्तगण सम्मिल्लित रहे ।





