सोनभद्र। भारत सरकार के युवा संसाधन एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन NYSF के द्वारा दिनांक 19 से 22 दिसम्बर तक मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में तीसरी नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित हुई, जिसमें यूपी के 15 योगासन खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखा कर 10 सिल्वर व 2 ब्रोन्ज मेडल हासिल किए । यह सूचना उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव आचार्य विपिन पथिक ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया।
मेडल पाने वाली लड़कियों में – प्रज्ञा शर्मा, एलिशा सिंह, इशिका गुप्ता, इशिता शाह है जो सीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर और एलाइसा, मान्या खन्ना, नित्या सिंघल, सिया बिस्ट, सान्वी सहगल , तारिणी गुप्ता, अल्पना दूबे, कायना नागपाल, कृत्या गुप्ता, एमायरा अरोरा लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की छात्राएं है।

भारत सरकार के युवा संसाधन एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन NYSF में योग न्यायाधीश विनय कुमार श्रीवास्तव (सोनभद्र), रूबी श्रीवास्तव (लखनऊ), मनीष यादव (कानपुर) के रूप में चयन किया गया था।
उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम के टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में राखी सरकार
टीम कोच के रूप में महिला वर्ग से रूबी श्रीवास्तव और पुरुष वर्ग से मनीष यादव, टीम मैनेजर के रूप में अनिल कुमार शर्मा और टेक्निकल मैनेजर के रूप में विनय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहें। टीम के कोच रूबी श्रीवास्तव और मनीष यादव ने बताया कि यह योगासन चैपियनशिप प्रतियोगिता सब जूनियर और जूनियर आयु वर्ग में हुई थी।
उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सयुंक्त सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीनियर वर्ग की चैपियनशिप दिनांक 27 जनवरी से 30 जनवरी 2023 को गुवाहाटी(असम) में होंगी।

स्कूल और परिवार में है खुशी का माहौल
सीलिंग हॉउस स्कूल कानपुर की प्रिंसिपल डॉ. विनीता महरोत्रा और लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी।
प्रज्ञा शर्मा के पिता अनिल कुमार शर्मा बेटी के नेशनल खेल में चयन होने से अत्यंत गदगद है। वो स्वयं भी स्पोर्ट्स के खिलाड़ी और कोच भी है।
उन्होंने इसका श्रेय सभी योगा गुरुओं को दिया है।





