HIGHLIGHTS
- राम किंकर पाठक व श्री प्रकाश सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय
घोरावल, सोनभद्र। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र के निर्वाचन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दो दिन सोमवार व मंगलवार को निर्धारित किया गया था। जिसमें सोमवार को अध्यक्ष पद पर राम किंकर पाठक व मंगलवार को महासचिव पद पर श्री प्रकाश सिंह व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आनन्द कुमार सिंह व उपाध्यक्ष कनिष्ठ प्रथम इन्द्र देव सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

सभी पदों पर एक एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शेष पद पर किसी द्वारा कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। चूंकि जमा नामांकन पत्र एक पद पर एक व्यक्ति द्वारा ही जमा किया गया है। इसलिए इन लोगों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। इसकी औपचारिक घोषणा निर्वाचन कमेटी द्वारा पूर्व नियति तिथि छब्बीस दिसंबर को किया जाएगा। इस आशय की जानकारी एल्डर कमेटी के सदस्य व प्रभारी निर्वाचन आदि नाथ मिश्र व हरि प्रकाश वर्मा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जय सिंह, सच्चिदानंद चौबे, राजेन्द्र कुमार पाठक, राम नरेश विश्वकर्मा, संतोष कुमार पाठक, अरुण कुमार तिवारी, प्रफुल्ल कुमार शुक्ल, प्रमोद कुमार पाठक, राम अनुज धर द्विवेदी,राज नारायण श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।






