HIGHLIGHTS
- अवैध खनिज परिवहन/ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने हेतु जिला प्रशासन एवं लखनऊ द्वारा 24 घण्टे माइनिंग चेक गेट पर रिकार्डिगं द्वारा की जा रही निगरानी- अपर जिलाधिकारी
सोनभद्र। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में सहदेव मिश्रा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के नेतृत्व में अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसमें परिवहन व वाणिज्य कर विभाग के साथ संयुक्त अभियान लोढ़ी बैरियर से होकर आने वाले उपखनिज के अवैध परिवहन के सम्बंध में सघन जाँच किया गया। जिसमें कुल 17 वाहनों को अवैध परिवहन किये जाने के कारण एम0चेक ऐप के द्वारा ऑनलाइन चालान की कार्यवाही किया गया। जिसमें 03 वाहनों को लोढ़ी खनिज बैरियर के अभिरक्षा में दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि अवैध खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सिंदुरिया, हाथी नाला, लोढ़ी और सुकृत पर माइनिंग चेक गेट बनाये गये है। उन्होंने बताया कि शासन के मंशानुसार सिंदुरिया, हाथी नाला, लोढ़ी और सुकृत पर माइनिंग चेक गेट सतत रूप से 24 घण्टे क्रियाशील है, जो विद्युत कनेक्सन एवं सोलर लाइट से कनेक्टेड है जिसकी रिकार्डिंग सतत रूप से जिला प्रशासन एवं लखनऊ द्वारा इसकी निगरानी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि अवैध खनिज परिवहन/ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाया जा सकें।







