म्योरपुर, सोनभद्र। जैविक खेती कर आमदनी बढाने व प्राकृतिक संवर्धन के उद्देश्य से बनवासी सेवा आश्रम जैविक खेती करने वाले किसानों की एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण टीम में जुगैल, रजमिलान, बरवें, फरीपान व गुलालझरिया के 10 महिला किसान व 5 पंचायत रिसोर्स पर्सन शामिल रहे।

ये टीम मीरजापुर जिला के सीखड़ गांव में नाबार्ड प्रमोटेड किसान प्रोड्यूस कंपनी के माध्यम से हो रह वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन व बिक्री के बारे में विस्तार से जाना। नवचेतना संस्थान के निदेशक मुकेश पाण्डेय जी ने सभी प्रतिभागियों को वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के तकनीक व खेतों प्रयोग व उससे लाभ को बताया।

इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों ने पवित्र नदी गंगा दर्शन व नौकायन का भी आनन्द लिया। इस टीम में शिवकुमारी, समिता, सविता, राजकुमारी, इंद्रावती व दीपचंद्र, कैलाश, भुनेश्वर, संदीप, लालकिशुन सहित अन्य लोग शामिल रहे। संयोजन लाइवलीहुड कोआर्डिनेटर अमरजीत वर्मा ने किया।





