सोनभद्र। गुरुवार की शाम को अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा राबर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की 72 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बारडोली आंदोलन में सफल होने पर वहां की महिलाओं द्वारा उन्हें सरदार की उपाधि दी थी। वे स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री रहे उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया।

गृहमंत्री रहते हुए उन्होंने देश एकीकरण हेतु 565 रियासतों को एक सूत्र में बांधा और देश के विकास के कार्य के लिए योगदान दिया एवं अखंड भारत की योजना बनाकर उस पर काम किया। मौके पर मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी ने कहाँ कि 15 दिसंबर 1950 को भारत के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का स्वर्गवास हुआ था यदि वह कुछ वर्ष और जी जाते तो पाकिस्तान -चीन से सीमा विवाद का स्थायी समाधान अब तक हो जाता है। इस मौके पर जगदीश पटेल, जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश चौबे, संदीप जायसवाल, रवि श्रीवास्तव, दिनेश राजभर, राजेश तिवारी, गोविन्द, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।






