महुली, सोनभद्र। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों के देर से पहुंचने पर सख्त निर्देश जारी करने के साथ ही कठोर कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं, लेकिन दुद्धी ब्लांक क्षेत्र के स्कूल के शिक्षक की आरामतलबी की आदत नहीं छूट रही है।जिससे स्कूल समय से नही खुल रहे और न ही पढ़ाई हो रही हैं।
शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए महानिदेशक शिक्षा ने आदेश जारी किया हैं कि शिक्षक प्रातः स्कूल खुलने से 15 मिनट पहले पहुंचेगे और स्कूल बंद होने के आधे घंटे बाद स्कूल से जायेंगे। इस आधे घंटे में शिक्षको को रजिस्टर से सम्बंधित कार्य करने का निर्देश जारी किया गया हैं। लेकिन दुद्धी ब्लाक के अधिकांश स्कूलों में इसका पालन नहीं हो रहा। बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय परासपानी स्कूल में सवा नौ बजे तक एक भी शिक्षक नहीं पहुंचे थे, बच्चे खेलते नजर आ रहे थे। वहीं कुछ शिक्षक नौ बजे तक रास्ते में स्कूल जाते देखें जाते हैं। लोगों का कहना है कि शिक्षक भले स्कूल समय से न पहुचते हों, पर उपस्थिति पंजिका पर निर्धारित समय ही दर्शाया जाता है।
अभिभावकों का कहना है कि यदि विभाग गैर जिम्मेदार शिक्षकों पर कार्रवाई करता तो शिक्षक स्कूल समय से पहुंचते और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होता। जहां एक ओर योगी सरकार जनता के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होती नजर आ रही है, लेकिन दुद्धी ब्लांक में शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों की हालत जस की तस बनी हुई है। नए खण्ड शिक्षा अधिकारी के आने के बाद अभिभावकों को लगा था कि अब स्कूलों की दशा सुधरेगी लेकिन अब शिक्षक भी वही पुराने ढर्रे पर आने लगे हैं। इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी से आख्या मंगा कर जांच किया जाएगा, गलत पाए जाने पर शिक्षक पर कार्रवाई किया जाएगा। वहीं जो शिक्षक समय से स्कूल नही पहुच रहे हैं, उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।


