सोनभद्र। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र के तत्वाधान में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊकला में दिनांक 12 दिसंबर से 14 दिसंबर 2022 तक प्रथम सोपान का प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें 35 छात्र तथा 39 छात्राएं कुल 74 बच्चे प्रतिभाग किये। इस आयोजन में बतौर प्रशिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा ने बताया कि अनिवार्य बालचर योजना के अंतर्गत बच्चों को स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण कराया जा रहा है,

जिसके मुख्य संरक्षक हरिवंश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संरक्षक प्रेम शंकर राम खंड शिक्षा अधिकारी नगवा हैं। सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में राजकुमार मौर्य एवं रमेश कुमार तैनात रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुल्लुर मौर्य ग्राम प्रधान मउकला ने बताया कि स्काउटिंग से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि जय प्रसाद चौरसिया ने कहा कि स्काउटिंग से जीवन जीने की एक बेहतर कला सीखने को मिलती है।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में स्काउट गाइड प्रार्थना झंडा गीत प्रतिज्ञा नियम हाइक के साथ स्काउटिंग की विभिन्न जानकारी दी गई, बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाना विषम परिस्थिति में अपने को तैयार रखना, टेंट लगाना और विभिन्न प्रकार की गांठ बांधना बताया गया। वही कार्यक्रम के संयोजक प्रभु नारायण सिंह प्रधानाध्यापक ने प्रशिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की। सहसंयोजक के रूप में बुद्धि राम सहायक अध्यापक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।





