घोरावल, सोनभद्र। जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के ग्राम महुआँव पाण्डेय मे चल रहे स्व. जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में महुआंव पाण्डेय व मड़िहान के बीच क्रिकेट मैच रविवार को खेला गया। इस प्रतियोगिता में अतिथिगण राजेश द्विवेदी विनोद पांडेय रीशु द्विवेदी अंजनी चौबे स्वदेश श्रीवास्तव गोविंद पाण्डेय लालमोहन दूबे, नीतीश कुमार चतुर्वेदी मुकेश चौबे दीपक चौबे मनोज आदि के द्वारा जामवंती पाण्डेय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उसके बाद राष्ट्रगान कर मैच का शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम टास उछाला गया जिसमें मड़िहान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। बताते चलें कि पन्द्रह ओभर का मैच खेलने का निर्णय किया गया।

पहले महुआंव पाण्डेय की टीम ने बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर एक सौ सैंतालीस रन मिला। वहीं मड़िहान की टीम ने तीन विकेट खोकर ही विजय प्राप्त कर ली।
आयोजक समिति द्वारा प्रत्येक चौके, छक्के व हैट्रिक विकेट पर प्रोत्साहन राशि भी दी गयी। इसके अतिरिक्त दोनों टीम को ड्रेस व एम्पायरो को व कमेंट्री मैंन आदि को अलग ड्रेस दिया गया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा समाजसेवी चन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा अपनी स्मृति शेष माता जी के स्मृति में आयोजित किया गया है। तथा लोक तंत्र रक्षक सेनानी जनार्दन प्रसाद पाण्डेय की धर्मपत्नी थी। इस प्रतियोगिता में सबसे खास बात यह है कि हर अच्छे खिलाड़ी को ड्रेस, मेडल,नकद आदि पुरस्कार प्रदान किया जाता है।साथ ही हर मैच में विजई टीम को मैंन आफ द मैच दिया जाता है। यह अपने आप में अनूठी पहल है जो युवाओं को प्रोत्साहित आयोजक समिति द्वारा किया जा रहा है।

रविवार के फाइनल मैच में विजेता को पन्द्रह हजार रुपए व शिल्ड इनाम व उपविजेता टीम को दस हजार रुपए व शिल्ड इनाम व मैच आफ द सीरीज में एक रेंजर साइकिल आयोजक के अध्यक्ष द्वारा दिया गया इसके अतिरिक्त उपस्थित अतिथियों द्वारा श्याम धर गोविन्द देव अंजनी चौबे सर्वेश पाठक जगदीश शर्मा अशोक शर्मा आदि द्वारा भी नकद पुरस्कार की घोषणा किया गया। इस अवसर पर राम जी धर, प्रदीप पांडेय, संजय धर, राजू धर, मोनू, रवि धर, प्रेरित धर, जगदीश शर्मा, श्याम धर द्विवेदी, सर्वेश पाठक, ब्रहम देव शुक्ल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।





