घोरावल, सोनभद्र। जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के ग्राम महुआँव पाण्डेय मे चल रहे स्व. जमवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले मे सहुआर व महुआंव पाण्डेय के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।
जिसमें पहला मुकाबला कुशी निस्फ और बेलवनिया के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर बेलवनिया ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला पहले लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेलवानिया ने 98 रन बनाये जवाब में कुशी निस्फ की टीम मात्र 56 रन ही बना पाई। इस तरह बेलवनिया ने पहला मुकाबला जीत लिया।मैच के मैन ऑफ़ द मैच संदीप रहे जिन्होंने 54 रन बनाकर 1 विकेट लिया।

दूसरा मुकाबला बेलवनिया और महुआव पाण्डेय की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बेलवनिया ने ९४ रन बनाए। जिसके जवाब में महुआंव पाण्डेय ने 8 ओवर खेलते हुए सिर्फ 56 रन ही बना सकी ।इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच सुरेंद्र कुमार रहे, जिन्होने 54 रन और 4 विकेट लिया ।अगला मैच बेलवनिया और स्व जामवंती देवी स्पोर्टिंग क्लब महुआव पाण्डेय के बीच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए महुआंव पाण्डेय की टीम ने 8 ओवर में 115 रन बनाकर बेलवानिया की टीम को 116 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बैटिंग करते हुए बेलवानिया 53 रन ही बना सकी ।इस तरह महुआँव पाण्डेय ने यह मैच 73 रन से जीत लिया।महुआँव पाण्डेय की तरफ से गोलू धर द्विवेदी ने 70 रन बनाया और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच रहे।

इसके बाद लास्ट में सहुआर व महुआंव पाण्डेय के बीच मैच खेला गया। कांटे के टक्कर के बीच महुआंव पाण्डेय की टीम विजई रही।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा समाजसेवी चन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा अपनी स्मृति शेष माता जी के स्मृति में आयोजित किया गया है। तथा लोक तंत्र रक्षक सेनानी जनार्दन प्रसाद पाण्डेय की धर्मपत्नी थी। इस प्रतियोगिता में सबसे खास बात यह है कि हर अच्छे खिलाड़ी को ड्रेस,मेडल,नकद आदि पुरस्कार प्रदान किया जाता है।साथ ही हर मैच में विजई टीम को मैंनआफ द मैच दिया जाता है। यह अपने आप में अनूठी पहल है जो युवाओं को प्रोत्साहित आयोजक समिति द्वारा किया जा रहा है।इस अवसर पर गावं के सम्मानित सदस्य कामेश्वर धर ,बागेश्वरी धर,रामजी धर,अजय धर, मोनू रवि धर, गोविन्द धर, गौरव धर, त्रिलोकी सिंह, आदि उपस्थित रहे।





