HIGHLIGHTS
- रजिस्ट्री ना होने से अधिवक्ता है नाराज, स्पीड पोस्ट कराने को मजबूर
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा सत्य प्रकाश सिंह कुशवाहा नोटरी अधिवक्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन द्वारा कचहरी परिसर राबर्ट्सगंज में स्थित डाकघर पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के उपाध्यक्ष एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि परिसर स्थित डाकघर में रजिस्ट्री टिकट न होने से अधिवक्ता बंधुओं को दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है।

रजिस्ट्री डाक टिकट न मिलने से रजिस्ट्री की सुविधा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। मजबूरन लोगों को अधिक पैसा खर्च कर रजिस्ट्री की जगह स्पीड पोस्ट करानी पड़ रही है क्योंकि रजिस्ट्री के के लिए 21रूपये की जगह स्पीड पोस्ट के लिए 42 रूपये देने पड़ रहे हैं। रजिस्ट्री डाक टिकटों को अविलंब उपलब्ध कराया जाए। जिससे रजिस्ट्री की जगह स्पीड पोस्ट ना करना पड़े तथा अधिवक्ताओं का एक रजिस्ट्री पर करीब 20 रूपये अतिरिक्त न देना पड़े। मौखिक शिकायत करने के बाद भी रजिस्ट्री टिकट उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे अधिवक्ताओं एवं वादकारियों में आक्रोश है।

यही हाल जनपद के समस्त डाकघर में रजिस्ट्री कूपन की समस्या है। अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि रजिस्ट्री कूपन अविलंब उपलब्ध कराया जाए नहीं तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। वही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव एडवोकेट ने बताया कि साधारण डाक से पत्र भेजना था, पर कचहरी परिसर राबर्ट्सगंज में खुले डाक घर में रजिस्ट्री के लिए 21रूपये लगता हैं लेकिन रजिस्ट्री की जगह स्पीड पोस्ट का 42 रुपये मांगे जा रहे हैं। इससे तो बेहतर है कि 15 रुपये में कोरियर से चिट्टी भेज दें। कचहरी के अधिवक्ता परेशान हैं। इस दौरान मृगराज सिंह एडवोकेट, सुशील शर्मा एड, भानु प्रताप चौहान, राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, शारदा प्रसाद मौर्य, अशोक कुमार कनौजिया, नवीन पांडेय, फूल सिंह सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।





